उदयपुर में हनी ट्रैप मामले में 1 महिला सहित 5 गिरफ्तार
आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की बंधक बना कर रखा, पैसे की मांग की
उदयपुर के झाड़ोल स्कूल के शारीरिक शिक्षक गोवर्धन जाटव को हनी ट्रैप में फंसा कर मारपीट कर बलात्कार का मामला दर्ज करवाने की धमकी देते हुए 20 लाख रूपए को मांग करने के आरोप में पुलिस ने 1 महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया की गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान विक्रम सिंह राजपूत (28) भगवान सिंह राजपूत (32),लोकेश चौबीसा (32),केसर सिंह (29) और मोनिका कुंवर (33) निवासी अम्बामाता घाटी सवीना के रूप में हुई हैं।
पुलिस ने बताया की आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर करीब 4 घंटों तक बंधक बना कर रखा और पैसे की मांग की और उस से 10 -10 लाख के 2 चैक भी ले लिए । वहां से निकलने के बाद 26 जुलाई को पीड़ित ने सवीना थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसा कर लोगों से पैसे की मांग करने वाली गैंग का पर्दा पाश कर 5 आरोपियों की गिरफ्तार किया हैं जिनसे पूछताछ जारी हैं।