पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
प्रताप नगर थाना की कार्रवाई
उदयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। दरअसल आरोपी हकरा उर्फ़ हकरु निवासी प्रतापनगर चौराहा को मुखबिर को सूचना पर डिटेन किया और उसकी पत्नी गिरिजा बाई की हत्या के बारे में पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में पुलिस को बताया की उसकी अपनी पत्नी से पिछले दो महीने से अनबन होने से नाराज हों कर रात्रि को सोते हुए उसकी गला दबा कर मार दिया।
घटना 6 जून 2022 को हुई जिसके बाद मृतक गिरिजा के बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी, घटना के दिन से ही मृतक का पति हकरा घर से लापता था, जिसके बाद पुलिस को उसपर हत्या की शंका थी उसकी तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पैश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब उस से घटना के बारे में और गहनता से पूछ ताछ कर रही हैं।