कुल्हाड़ी से वार कर पति ने की पत्नी की हत्या
उदयपुर के गोगुन्दा से बड़ी खबर
Updated: Sep 26, 2022, 12:38 IST
उदयपुर 26 सितंबर 2022 । गोगुन्दा थाना क्षेत्र के वास फला में मामूली विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी के वार आकर अपनी पत्नी की हत्या कर डाली। हत्या के बाद पति मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पर गोगुन्दा पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस से मिली प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार मामूली बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। वहीँ मृतका के पीहर पक्ष के लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।