वाहन की टक्कर से पति-पत्नी और बेटे की मौत
ओगणा मार्ग पर नाल मोखी के समीप हुआ हादसा
उदयपुर ज़िले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नि को चपेट में ले लिया। वाहन की टक्कर से बाइक सवार दपंती और बेटे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को गोगुन्दा से ओगणा को ओर जा रहे अज्ञात बाइक सवार को पीछे से तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार सूरजगढ़ निवासी शांतिलाल गमेती(25), उसकी पत्नी वालकी(22) और दो वर्षीय बेटे दुर्गेश की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर गोगुन्दा पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद तीनों को खाई से बाहर निकालकर गोगुन्दा हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल पिता-पुत्र को उदयपुर रेफर किया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों के शवों को गोगुन्दा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मे मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।