उदयपुर से जयपुर ले जाए जा रहे अवैध गैस सिलिंडर ज़ब्त
बालाजी रामापीर कार्गो सर्विस पर डीएएसटी और हिरणमगरी थाना पुलिस की कार्रवाई
Updated: Nov 8, 2022, 21:43 IST
उदयपुर 8 नवंबर 2022 । शहर के सबसिटी सेंटर में बने बालाजी रामापीर कार्गो सर्विस के कार्यालय से उदयपुर से जयपुर ले जाई जा रही अवैध गैस सिलिंडर को डीएएसटी और हिरणमगरी थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार को ज़ब्त कर लिया।
दरअसल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एलपीजी गेस सिलिंडर की खेप को बालाजी रामापीर कार्गो सर्विस के माध्यम से उदयपुर से जयपुर ले जाने की तेयारी थी तभी पुलिस की मुखबिर से सुचना मिली।
जिस पर पुलिस ने सब सिटी सेंटर पर दबिश देकर जब सिलिंडर की जाँच की तो उनपर न तो आईएसआई मार्क पाया गया और नहीं किसी कंपनी का नाम लिखा हुआ पाया गया। पुलिस ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए सीआरपीसी की धारा 102 के तहत ज़ब्त कर लिया। पुलिस द्वारा सिलिंडर को भेजने वाले और भेजने के पीछे के कारणों के बार में पता लगाया जा रहा है।