अवैध गैस रिफिलिंग 91 सिलिंडर ज़ब्त, 4 गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया की आगे भी इसी तर्ज की कार्यवाही जारी रहेगी।
Oct 11, 2022, 20:45 IST
उदयपुर 11 अक्टूबर 2022 । जोधपुर में तीन दिन पहले हुए गैसकांड के बाद उदयपुर पुलिस की डीएसटी टीम भी अब एक्टिव मोड में आ गई है। आज उदयपुर शहर के चार थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए 91 गैस सिलिंडर ज़ब्त करते हुए चार जनो को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया की जोधपुर की घटना के बाद उदयपुर पुलिस भी अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर सतर्कता बरत रही है। इसी के तहत आज डीएसटी टीम ने उक्त कार्यवाही की है।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया की आगे भी इसी तर्ज की कार्यवाही जारी रहेगी।