×

रोडवेज से अनुबंधित बस में पकड़ी अवैध शराब

चालक को किया गिरफ्तार 

 

उदयपुर 12 अक्टूबर 2022 । पुलिस ने मंगलावार रात को रोडवेज को अनुबंधित बस से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब पकड़ी और चालक को गिरफ्तार किया। 

सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह को बताया कि मंगलवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि रोड़वेज कि अनुबंधित बस से शराब गुजरात ले जाई ज़ा रही हैं। इस सूचना पर संदिघ्ध बस को रुकवाकर तलाशी ली गई तो बस से 18 बोतल शराब और 4 पेटी बियर जप्त कि और चालक मोहन सिंह को गिरफ्तार कर  एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।