{"vars":{"id": "74416:2859"}}

धोखाधड़ी के आरोपी के लिए उदयपुर आई केरल पुलिस

उदयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट के ज़रिये किया गिरफ्तार

 

उदयपुर 29 अक्टूबर 2022 । केरल के मटनूर एयरपोर्ट पुलिस ने केरल में चल रहे एक धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उदयपुर आई। आरोपी मादक पदार्थ परिवहन करने के मामले में पहले ही जेल में बंद था। 

जानकारी के अनुसार पिपली चौराहा बेगूं चित्तौडग़ढ़ निवासी हेमन्त उर्फ हेमू सिंधी पर केरल में मटनूर एयरपोर्ट पुलिस में आईपीसी की धारा 420,एवं 406 का प्रकरण दर्ज है। इस आरोपी को डबोक पुलिस ने मादक पदार्थ परिवहन करने के मामले  में गिरफ्तार किया था, जो न्यायिक हिरासत में है। 

केरल के मटनूर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राधाकिशन ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश किया था जिसके मद्देनजर आरोपी हेमन्त सिंधी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। गिरफ्तारी वारंट के अनुसार केरल से आई तीन सदस्यीय पुलिस टीम आरोपी को सेंट्रल जेल से वारेंट के आधार पर  गिरफ्तार अपने साथ ले गई।