×

पुरानी रंजिश के चलते खांजीपीर में चाकूबाजी

पुलिस ने मामले में 6 को किया गिरफ्तार

 

उदयपुर 22 अगस्त 2022 । पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों में हुई कहा सुनी के बाद खांजीपीर इलाके में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया।

खांजीपीर इलाके के नूरी चौक के रहने वाले 22 वर्षीय घायल अमान शेख के रिश्तेदारों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में किसी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रहीं हैं, जिसको लेकर एक पक्ष की तरफ से अपहरण का मामला भी पूर्व में दर्ज करवाया गया था। 

इसी के चलते सोमवार सुबह फरहान और फ़िरोज़ नाम के दो व्यक्ति अमान के घर में घुसे और चाकूओ से उस पर हमला कर दिया जिसमे उसे गंभीर चोटे आई और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

सूरजपोल थानाधिकारी लीलाराम ने बताया की इस मामले में दोनों मुख्य आरोपियों सहित कुल 6 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूछताछ की जा रहीं हैं।