×

कोटड़ा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

5 जून को कोटड़ा में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी थी 

 

उदयपुर 7 जून 2022 । जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व 5 जून को पत्नी और दो बेटियों की हत्या के आरोपी को आज कोटड़ा थाना पुलिस ने कोटड़ा के सुबरी के जंगलो से गिरफ्तार कर लिया। 

थानाधिकारी पवनसिंह ने बताया कि सुबरी निवासी पोपट पुत्र शांतिया गमार को गिरफ्तार किया गया है। सूचना मिली थी की अरोपी सुबरी के जंगल में छिपा बैठा है। इस पर गठित टीम ने सुबरी क्षेत्र के जंगल में घेरा डालकर दबोच लिया। 

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी पर अवैध संबंध होने की शंका थी। किसी के बारे में पूछने पर पत्नी के जवाब नहीं देने पर उसका शक बढ़ जाता था। उसी को लेकर वो झगड़ा करता था। घटना वाले दिन भी दोनों का इसी को लेकर विवाद हुआ था। 

उल्लेखनीय है की कोटड़ा सुबरी निवासी पोपट पुत्र शांतिया गमार ने अपनी पत्नी काली देवी 25 और सात वर्षीय सुमीत्री एवं चार वर्षीय पुत्री बाया कुमारी पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पोपट ने तीनों पर वार तब किए जब वे गहरी नींद में थे। वारदात के बाद पोपट मौके से फरार हो गया था ।