×

सवीना में युवती पर फेंका तरल पदार्थ 

हालाँकि युवती को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची 

 

शहर के सवीना थाना क्षेत्र में एक युवती पर कुछ मोटरसाइकिल सवारों द्वारा तरल पदार्थ फेंकने का एक मामला सामने आया है। सवीना थाना अधिकारी दलपत सिंह के मुताबिक घटना कल दोपहर 3:30 बजे की बताई जा रही है जिसकी जानकारी पीड़ित युवती के घरवालों ने थाने पर 7:30 बजे दी।

सिंह ने बताया कि सेक्टर 11 इलाके में जब युवती सड़क से गुजर रही थी तभी कुछ बाइक सवारों ने उसके ऊपर पानी जैसा तरल पदार्थ फेंका जिससे उसको कोई चोट नहीं पहुंची है। 

हालांकि पुलिस को पीड़ित युवती के परिवार की शिकायत मिलने पर अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। थानाधिकारी दलपत सिंह ने स्पष्ट किया कि घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं पहुंची है मामले की जांच जारी है।