गोगुन्दा में शराब तस्कर की हत्या
कथित रूप से रोड़ पर साइड लेने की बात पर हुआ विवाद
Jul 4, 2022, 18:13 IST
उदयपुर 4 जुलाई 2022। गोगुन्दा इलाके में कथित रूप से रोड़ पर साइड लेने की बात पर हुए विवाद के बाद शराब तस्कर की हत्या होना सामने आया हैं। घटना जसवंतगढ़ के पास होना जानकारी में आया हैं।
गोगुन्दा पुलिस के अनुसार अभी तक कोई रिपोर्ट नही दी गई हैं, घायल को फिलहाल सीएचसी गोगुन्दा ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान ललित कलाल के रूप में हुई हैं।