शराब से भरी पिकअप पकड़ी, 195 कार्टून शराब ज़ब्त
सुखेर थाना पुलिस की कार्रवाई
Jul 27, 2022, 16:29 IST
उदयपुर 27 जुलाई 2022 । सुखेर थाना पुलिस ने अवैध मादक़ प्रदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध शराब से भरी एक सफ़ेद रंग की पिकअप को पकड़ा जिसमे से 195 कार्टून शराब ज़ब्त की गई।
पुलिस उप अधीक्षक तपेंद्र मीणा ने बताया की बुधवार सुबह मुखबिर से सफ़ेद रंग की पिकएप में शराब भर कर अवैध रूप से पिकएप परिवहन करने की सूचना मिली थी जिसपर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई।
नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध सफ़ेद पिकअप को रोका जा कर तालशी ली गई तो उसमे कुल 195 कार्टून अवैध शराब के मिले जिन्हे ज़ब्त किये गए। मीणा ने बताया की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया, जिस से अवैध शराब के बारे में पूछ ताछ की जा रही हैं।
मीणा ने बताया की ज़ब्त की गई शराब में वोडका, विस्की और अन्य किस्म की शराब शामिल हैं।