एमबी चिकित्सालय के स्टोर की सरकारी दवाईयां बेचीं जा रही हैं बाजार में
संविदाकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज
Updated: Jan 20, 2023, 16:47 IST
उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक ने एक संविदाकर्मी के खिलाफ स्टोर से दवाईयां मंगवाकर बाजार में बेचने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन ने मामला दर्ज करवाया कि नाई निवासी हॉस्पिटल में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत मदनसिंह एमबी हॉस्पिटल के स्टोर से अनाधिकृत रूप से दवाईयां मंगवाकर बाजार में बेच दी।
शिकायत मिलने पर इसका पता करवाया गया और मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।