×

एमबी चिकित्सालय के स्टोर की सरकारी दवाईयां बेचीं जा रही हैं बाजार में

संविदाकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

 

उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक ने एक संविदाकर्मी के खिलाफ स्टोर से दवाईयां मंगवाकर बाजार में बेचने का मामला दर्ज करवाया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन ने मामला दर्ज करवाया कि नाई निवासी हॉस्पिटल में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत मदनसिंह एमबी हॉस्पिटल के स्टोर से अनाधिकृत रूप से दवाईयां मंगवाकर बाजार में बेच दी।

शिकायत मिलने पर इसका पता करवाया गया और मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।