×

नाबालिग छात्रा से सेवाश्रम चौराहे पर छेड़छाड़

भूपालपुरा थाना पुलिस ने दो आरोपी को पोक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार 

 

मंगलवार रात को कैब का इंतज़ार कर रही छात्रा के साथ छेड़छाड़

उदयपुर 16 फ़रवरी 2022 । शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के सेवाश्रम चौराहे पर मंगलवार देर रात कैब के इंतज़ार में खड़ी छात्रा के साथ कार में आये दो युवको द्वारा छेड़छाड़ और अश्लीलता करने की घटना की सामने आयी है।  छात्रा द्वारा कंट्रोल रूम पर शिकायत के बाद भूपालपुरा थाना पुलिस ने अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को धर दबोचा 

मंगलवार देर रात नीट की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा कोचिंग सेंटर की क्लास से लौटने के बाद सेवाश्रम चौराहे पर खड़ी होकर कैब का इंतज़ार कर रही थी कि आल्टो कार में आये दो युवको ने छात्रा के छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।  छात्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज करवाई जिस पर थाने की चेतक और मोबाइल वैन मौके पर पहुंची। 

भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया सूचना मिलते ही डिप्टी अधिकारी बद्रीलाल ने अभय कमांड पर सूचना दी जिसके आधार पर आल्टो कार की तलाश कर आरोपियों कुलवंत सिंह और लोकेश उर्फ़ महवीर सिंह को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।