नाबालिग ने सौतेले पिता पर लगाया शोषण करने का आरोप
13 वर्षीय बालिका को पेट दर्द की शिकायत के बाद हुई गर्भवती होने की पुष्टि
उदयपुर संभाग के नाथद्वारा थानां क्षेत्र के मंडियाणा में एक फैक्टरी पर मजदूरी करने वाले परिवार की नाबालिग बालिका के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। गर्भवती होंने की पुष्टि के बाद पीड़ित बालिका ने अपने ही सौतले पिता पर उसका शोषण करने का आरोप लगाया है।
थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को उदयपुर जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग बालिका को पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती किया गया था जहां जांच के दौरान उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है।
इस पर मंगलवार को थाने से जाब्ता उदयपुर अस्पताल पहुचा व पीड़िता को नाथद्वारा ले जाया गया जहां मजिस्ट्रेट के सामने बालिका के बयान दर्ज किए गए व पुनः मेडिकल करवाया गया। बालिका ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में अपने ही सौतेले पिता पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।