×

डबोक में एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश 

सिक्योरिटी गार्ड कों बनाया बंधक

 

उदयपुर13 नवंबर 2022 । ज़िले के डबोक थानाक्षेत्र में मौजूद एसबीआई बैंक कि ब्रांच के साथ मौजूद एटीएम बूथ कों बदमाशों ने निशाना बनाया और वाहन लगी एटीएम मशीन कों उखाड़ कर साथ लेकर फरार हों गए। 

थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि घटना शनिवार देर रात कों हुई जब अज्ञात बदमाशों ने एटीएम मशीन कों बूथ से उखाड़ा, वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड कों बंधक बनाया उसके हर पैर बांधे और एटीएम मशीन ले गए। 

थानाधिकारी ने बताया रात करीब 1.30 बजे सिक्योरिटी गार्ड ने खुद कों खोला और थाने पर पहुंचकर घटना कि जानकारी दी। सिंह ने कहा बदमाशों ने वाहन लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।

हालांकि पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर मामले जांच करना शुरू कर दिया साथ ही में आसपास के इलाके और टोल नाकों पर सीसी टीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले ज़ा रहें है और जल्द ही बदमाशों कि पहचान कर उनकी गिरफ़्तारी के प्रयास जारी है।