×

सुंदरवास में घर में घुसकर युवती की गोली मारकर हत्या

सुंदरवास के शिव ज्योति अपार्टमेंट में रहती थी मृतका

 

उदयपुर 1 जून 2022 ।  शहर के सुंदरवास इलाके में आज एक युवती की अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। तेज़ धमाके के साथ चली गोली से आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी सुंदरवास के शिव ज्योति अपार्टमेंट की तीसरी मंज़िल पर रहने वाली बिहार निवासी नेहा सिंह पत्नी चंदन सिंह को आज दोपहर एक अज्ञात हमलावर सर में गोली मारकर फरार हो गया।  गोली लगने से नेहा सिंह की मौत हो गई। 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके प्रतापनगर थाना पुलिस के साथ पुलिस के आला अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी, एडिशनल एसपी, डिप्टी भी मौके पर पहुंचे। वहीँ एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है।  फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।