×

चित्तौडग़ढ़ में 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

कृषि भूमि का नामांतरण खोलने के एवज़ में मांगी रिश्वत 

 

उदयपुर 23 अगस्त 2022 । एसीबी मुख्यालय के आदेश पर एसीबी उदयपुर यूनिट ने आरोपी पटवारी झाबरमल पटवार हल्का मांगलवाड़ को रंग हाथों गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी उमेश ओझा ने बताया की आरोपी पटवारी द्वारा परिवादी से कृषि भूमि का नामांतरण खोलने के एवज़ में पहले 5 हज़ार रूपए की रिश्वत की मांग की गई थी जिसमे से 4 हज़ार रुपए की राशि पीड़ित के लेते हुए एसीबी की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिश्वत राशि लेकर अपने दलाल पुष्कर अहीर को दी थी जो की रिश्वत राशि लेकर मौके स्वागत फरार हों गया। टीम द्वारा आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की जा रही हैं तो वहीं उसके दलाल पुष्कर की तलाश भी जारी हैं।

ओझा ने बताया की इस कार्यवाही को उप महानिरीक्षक एसीबी राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में अंजाम दिया गया।