चोरी का माल होने की आशंका पर शहर के कबाड़खानो में पुलिस की कार्रवाई
लगातार बढती चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
शहर में लगातार बढती चोरियों की घटना को देखते हुए उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने शहर के उन कबाड़ के गोदामों में चैकिंग अभियान चलाया जहां पुलिस को अंदेशा था कि चोर अक्सर चोरी किया हुआ माल ऐसे ही बड़े गोदामों और व्यापारियों को बेचा देते है।
पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद शहर के कबाड़ व्यापारियों में मानो हड़कंप मच गया, दरअसल शहर के आस-पास क्षेत्रों में होने वाली चोरियों के बाद पुलिस को इस बात का अंदेशा था कि चोर चोरी किये हुए माल को अक्सर ऐसे गोदाम पर बड़े व्यापारियों को बेच देते है।
वैसे अगर देखा जाए तो कई बार पुलिस को ऐसे गोदामों से चोरी का माल भी बरामद होता है जिसके चलते चोरों द्वारा यहां माल बेचने की संभावना भी ज्यादा रहती है, पुलिस उपअधीक्षक शिप्रा राजावत के नेतृत्त्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।