राहगीरों पर पत्थर फेंक कर लूट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
बारात की बिंदोली पर भी किया था पथराव जिसमें कई लोग हो गए थे घायल
Updated: Dec 1, 2022, 17:18 IST
उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को 10 से 15 बदमाशों ने बिछीवाड़ा डूंगरपुर खेरवाड़ा देवल आदि क्षेत्रों में अलग-अलग बारातों में शामिल होकर आ रहे लोगों पर पथराव किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। साथ ही बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मात्र 48 घंटे में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
थानाधिकारी शब्बीर खान ने बताया कि आरोपी आकाश पिता रविशंकर, प्रकाश पिता कालु, शान्ति लाल पिता कचरा, अजय डामोर पिता खानुराम, के साथ महेन्द्र पिता सुरतन मीणा फलासिया को गिरफ्तार किया है साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिससे वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा सके साथ ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके