×

हेलमेट न पहनने पर व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का तुरंत एक्शन 

 

उदयपुर 2 अक्टूबर 2022 । शनिवार को शुरू हुए पुलिस के जीरो टोलरेन्स अभियान जिसमे पुलिस के अनुसार उनका उदेश्य लोगों यातायात नियमों को पालना करने के लिए प्रेरित करना हैं और उन्हें परेशान करना नही इसके शुरू होने के के ठीक दूसरे दिन एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। 

दरअसल घटना प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बोहरा गणेश जी इलाके में होना सामने आया हैं जहां एक व्यक्ति द्वारा हेलमेट के बिना गाड़ी चलाने के लिए रोका गया और थाने पर ही तैनात हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद द्वारा उसके साथ मारपीट कर दी गई। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया। 

वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और एसपी द्वारा हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। आदेश के अनुसार निलंबन के दौरान पुलिस कर्मी मुख्यालय कोटड़ा रहेगा और उन्हें मिलने वाले मूल वेतन का आधा हिस्सा और उस पर देय अनुज्ञेय महंगाई भत्ते नियमानुसार देय होंगे।