×

उदयपुर में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा 4 को किया गिरफ्तार 

विदेश के लोगों को फोन पर अलग-अलग स्कीम का लालच देकर जा रहा था ठगा

 

उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना क्षेत्र के गोकुल विलेज इलाके में बने एक मकान से 4 लोगों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी रविंद्र सिंह चारण ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गोकुल विलेज इलाके में पिछले कुछ दिनों से एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है जहां से विदेश के लोगों को फोन पर अलग-अलग स्कीम का लालच देकर ठगा जा रहा है और उनसे नकद राशि वसूली जा रही है।

 इस सूचना के आधार पर सवीना थाना पुलिस ने इस संदिग्ध मकान पर दबिश दी तो वहां पर इस कॉल सेंटर पर काम करते हुए 4 लोगों को पकड़ा, और उनके कब्जे से कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य सामग्री भी जब्त की है। पुलिस द्वारा इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे इस पूरे मामले में अन्य लोगों की संलिप्ता के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।