रिटायर्ड फौजी ने अपनी जीवन लीला समाप्त की
घटना का कोई कारण फ़िलहाल अभी सामने नहीं आया
Sep 7, 2022, 13:19 IST
उदयपुर 7 सितंबर 2022 । शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत फौजी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रिटायर्ड फौजी की इस क़दम का भी तक कोई कारण सामने नहीं आया।
पुलिस के अनुसार 62 वर्षीय सेवानिवृत फौजी अपार सिंह पुत्र महेन्द्रसिंह शेखावत निवासी सीकर हाल सेक्टर 14 वर्तमान में आरटीओ ऑफिस में गार्ड की नौकरी कर रहा है और किराये के फ्लैट में अकेला रहता था। दो दिन से नौकरी पर नहीं आने पर साथियों ने आकर देखा तो यह अंदर पंखे से लटका था।
सूचना पर गोवर्धन विलास थाने से जाब्ता आया और शव को उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पुत्र केआने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।