×

उदयपुर के नीमच माता मंदिर में चोरी: चांदी के छत्र, मुकुट, सिक्के और दानपेटी चोरी 

बदमाशों ने मंदिर के कर्मचारी को बंधक बनाया, सीसीटीवी कैमरे को भी किया क्षतिग्रस्त

 

झीलों की नगरी उदयपुर में पहाड़ी पर स्थित प्राचीन मंदिर नीमच माता में बीती रात क़रीब 2 बजे हथियार लेस और नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोला दिया। माता जी की मंदिर में रखी दो दान पार्टी के ताले तोड़े जिसमें रखी लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया। साथ ही माता जी के मुकुट और चांदी के छत्र को भी लूट ले गए।

इस दौरान मंदिर में सो रहे सेवादार और एक अन्य कर्मचारी को बंधक बनाकर तलवारों की धार रखा गया। वारदात के दौरान लुटेरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। लेकिन डीवीआर से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही हे। वारदात करने के बाद नकाबपोश लुटेरे पहाड़ी के पिछले रास्ते से उतर कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर अंबामाता थाना पुलिस और एडिशनल एसपी सिटी चंद्र सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे ।