ओगणा में बाइक सवार युवको से लूट
उदयपुर शहर में गत दिनों संभाग की सबसे बड़ी माने जाने वाली डकैती की वारदात के बाद जिले के ओगणा गांव में लूट की एक और वारदात सामने आई है।
उदयपुर से अपने घर ओगणा लौट रहे दो बाइक सवारों को कार में आये कुछ बदमाशों ने निशाना बनाते हुए उनके पास रखे हुए 35 हज़ार रूपये और सोने की चैन लूटकर फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर शाम को घटित हुई। जब ओगणा के रहने वाले वेदांत कोठरी और उसका मित्र चर्चित अपनी मोटरसाइकिल पर उदयपुर से अपने घर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में एक कार ने पहले उनका पीछा किया और फिर उन्हें रोककर कार में सवार बदमाशों ने वेदांत के गले से उनकी सोने की चैन और चर्चित की जेब में रखे 35 हज़ार छीन लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद दोनों पीड़ितो ने घटना की जानकारी ओगणा थाना पुलिस को दी। जिस पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज और पीड़ितों के बताये गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है की मन्नापुरम फाइनेंस की लूट के बाद गोगुन्दा थाना क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम लूट का प्रयास और ज्वेलरी शॉप पर लूट की घटना की अंजाम दिया था।