{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बड़गांव में SBI के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी का प्रयास

चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लोगों में रोष

 

उदयपुर 19 अगस्त 22। उदयपुर के पास स्थित बडग़ांव गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया। हालांकि चोर एटीएम मशीन काटकर ले जाने में सफल नहीं हुए।

बड़गांव सरपंच संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास सहित ग्रामीणों ने गांव में पुलिस गश्त प्रभावी रूप से नहीं होने पर इस प्रकार की घटनाएं होने पर आक्रोश जताया है। पिछले दिनों ही बड़गांव में बदमाश चोरों द्वारा चोरी की घटना सामने आई थी। 

सरपंच संजय शर्मा ने एडीशनल एसपी चंद्रशील ठाकूर से भेंट कर बड़गांव में पुलिस गश्त बढ़ाने और पुलिस चौकी पर स्टाफ बढ़ाने की मांग की थी। उसके ठीक बाद बड़गांव में चोरों ने एटीएम मशीन को ही निशाना बनाया। ग्रामीणों ने इस बात पर हैरानी जताई कि आबादी क्षेत्र के बीच में यह एटीएम लगा होने के बावजूद चोरों ने इसको निशाना बनाया।