सूने घर में सोने के जेवरात और लाखों की नकदी चोरी
15 तोला सोने के जेवरात और 13 लाख की नकदी चोरी
Mar 29, 2022, 13:49 IST
उदयपुर शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में सिलवाटवाड़ी इलाके में रविवार दोपहर के दरमियान दिन में सूने मकान में चोरी की वारदात हो गई। मकान का गेट का ताला तोड़कर घुसे चोर घर में रखे नकद, सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर गए।
जानकारी के अनुसार घर के मालिक व्यापारी नूर मोहम्मद पुत्र सुजान मोहम्मद रविवार को अपनी दुकान पर थे। उनकी पत्नी रेहाना बानो पड़ोस में किसी की मौत के शोक में शामिल होने गई थी। चोरों ने मौका देख कर करीब 15 तोले सोने के गहनें और 13 लाख रुपए का माल उड़ा दिया। चोर पूरे घर का सामान उथल-पुथल कर गए।
जब शाम के दौरान पत्नी घर पहुंची तो सामान इधर-उधर मिला। उन्होंने फोन करके बताया कि घर में चोरी हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे किसी जानकार का ही हाथ हो सकता है।