×

अंबामाता में सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात चुराए 

परिवार बाहर गया हुआ था 

 

उदयपुर 13 सितंबर 2022 । शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक वरिष्ठ अध्यापिका ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके सूने मकान का ताला तोडक़र अंदर से लाखों रूपए के जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। 

पुलिस के अनुसार वरिष्ठ अध्यापिका जेबा खान पत्नी मोहम्मद सलीम निवासी राताखेत अंबामाता ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ 21 अगस्त को मुम्बई महाराष्ट्र गई थी और पीछे से उसका घर बंद था। 9 सितम्बर को पुनः आई तो उसके मकान का ताला टूटा था और मकान के दोनों कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। 

अज्ञात चोर इस मकान के दोनों कमरों की अलमारियों के ताले तोडक़र अंदर से उसके व उसके पुत्र वधू के घर की तलाशी में सोने की 3 अंगुठियां, 3 इयरिंग, 2 सिल्वर कोईन, लेपटॉप, आईफोन, तीन महंगी साडिय़ां, दो घडिय़ां के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।