कार और बाइक की भिड़त में, छात्र की मौत
दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार
उदयपुर ज़िले के गोगुंदा इलाके में एक कार और बाइक की भिड़त हो गई। दोनों की भिड़त होने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गोगुंदा इलाके में सायरा रोड़ पर पुनावली के पास स्विफ्ट डिजायर कार और मोटरसाईकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। स्विफ्ट डिजायर कार और मोटरसाईकिल की टक्कर में 16 वर्षीय युवक लक्ष्मण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब्बर सिंह के साथ युवक लक्ष्मण सिंह मोटर साईकिल पर सायरा की ओर जा रहा था। तभी पुनावली के पास सायरा की ओर से आई स्विफ्ट डिजायर कार से मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
थानाधिकारी उम्मेदी लाल मीणा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की मां की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।