×

कॉमर्स कॉलेज में छात्र गुट आपस में भिड़े, दो छात्र घायल

परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को दूसरे गुट ने किया हमला 

 

उदयपुर 5 मई 2022 । मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज में छात्र गुट आपस में भिड़ गए। परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर एक अन्य छात्र गुट ने पिटाई कर दी।  इसके बाद दोनों छात्र गुट आमने सामने हो गए।  छात्रों के झगड़े में दो छात्र हार्दिक तेली और साहिल बोर्दिया घायल हो गए। 

छात्र गुटों के आपस में भिड़ने के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने छात्र भूपालपुरा थाने पहुंचे। इस दौरान भूपालपुरा थाने के बाहर भी छात्र आपस में भिड़ गए। थाने से 100 मीटर दूर भी कुछ देर आपस में छात्र एक-दूसरे से लड़ते रहे। पुलिस ने मामले को शांत करवाया। इन दिनों कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं।

भूपालपुरा एसएचओ भवानी सिंह राजावत ने बताया कि आज कॉमर्स कॉलेज में झगड़े की सूचना मिली। एक छात्र ने रिपोर्ट दी है कि वह परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था तभी देव सोनी और उसके साथी छात्रों ने मारपीट की जिससे उसके सिर में चोट आई। 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मारपीट करने वाले छात्रों की तलाश शुरू कर कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बुधवार को इनमें आपस में कुछ विवाद हुआ था। उसी के चलते गुरुवार को दोबारा झगड़ा हुआ।