×

किशोरी लापता, लड़की की माँ को भांजे पर ही अपहरण का शक 

प्रतापनगर थाना क्षेत्र के तलाई ढीकली की घटना
 

उदयपुर 4 अक्टूबर 2022 । शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी बिना बताएं लापता हो गई। किशोरी की माँ ने अपने ही भांजे पर उसका अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार मोहनी बाई पत्नी पिंटू गमेती निवासी तलाई ढीकली प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिग पुत्री कविता उर्फ रिमी जो गत दिनों बिना बताएं घर से लापता हो गई, जिसकी काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चला। 

पीडि़ता ने आशंका जताई कि उसकी बहन जसोदा का पुत्र जगदीश पुत्र रामलाल गमेती निवासी साकरोदा उसका अपहरण कर ले जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।