×

पेड पर लटकता किशोरी का शव मिला

सराडा थाना के बलुआ की घटना

 

उदयपुर 28 अक्टूबर 2022 । ज़िले के सराडा थाना क्षेत्र के बलुआ में गुरूवार दोपहर में पेड पर किशोरी का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलुआ के बेडाफला निवासी सोलह वर्षीय आशा उर्फ आशु पुत्री काना मीणा का समीप बटोडा पहाडी पर पेड पर दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। घटना कि जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड जमा हो गई । 

सूचना पर पहूंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड से उतारकर सराडा होस्पीटल की मोर्चरी में रखवाया है, परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा ।

थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतका बलुआ स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा बताई जा रही है । फिलहाल हत्या या आत्महत्या इसे लेकर कोई जानकारी सामने नही आयी है बुधवार शाम कों बकरियां चराने कि बात कह कर घर से जंगल के लिए निकली थी लेकिन घर नही लौटी, फिलहाल मामले की  जांच जारी हैं, मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले हैं।