गोगुन्दा कस्बे में तीन ठाकुर मंदिरों में एक साथ चोरी
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया
Dec 5, 2022, 17:52 IST
उदयपुर 5 दिसंबर 2022 । ज़िले के गोगुंदा कस्बे में तीन ठाकुर मंदिरों में एक साथ चोरी होने कि घटना सामने आई हैं। चोरी की वारदात से पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी फैल गई।
गोगुंदा इलाके में रावला के समीप स्थित नरसिंह भगवान मंदिर से चांदी के आभूषण व नगदी चुराई गई । वहीं खमाण श्याम मंदिर से भी चांदी व सोने के जेवर चुराए। और तीसरी वारदात कों मेवाड़ महंत हाउस के पास मौजूद गुलाब श्याम सुंदर मंदिर में अंजाम दिया गया।
सुबह ग्रामीणों ने मंदिर के पुजारी को घटना कि सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर गोगुंदा पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा, पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले कि जांच शुरू कर दी है।