मंदिर से 2 किलो चांदी के छत्र और 16 हजार की नकदी ले गए चोर
पुलिस क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है
पुजारी सुबह पूजा करने पहुंचा तो सामान अस्त-व्यस्त मिला
उदयपुर जिले के सलूंबर इलाके में चोरों ने भूत बावजी मन्दिर को निशाना बनाया। जब सुबह के दरमियान मंदिर में पुजारी पूजा करने पहुंचा तो इस घटना की जानकारी मिली कि मंदिर से करीब दो किलो चांदी के छत्र और 16 हजार रूपए की नकदी समेत कुछ अन्य सामान चोर ले भागे।
पुजारी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। मुआयना कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी से आरोपियों का पता करने में जुटी गई।
दरअसल उदयपुर जिले के सलूंबर देर रात चोरों ने भूत बावजी मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर में से दो किलो चांदी के छत्र और 16 हजार रूपए की नकदी समेत कुछ अन्य सामान लेकर भाग गए। वहीं दानपात्र से भी 16 हजार रुपए की नकदी के साथ साथ अन्य सामान चोरी हुआ। चोरों ने सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया। जब मंदिर में पूजा करने के लिए पुजारी पहुंचा तो यह देखकर पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर CCTV फुटेज से चोरों की तलाश करने में जुटी है।