×

चारभुजा मंदिर और जैन मंदिर में चोरी की वारदात

4 माह पूर्व भी चारभुजा मंदिर में मूर्ति चोरी हुई

 

उदयपुर जिले के लसाडिया कुण्ड कस्बे में चोरों ने चारभुजा मंदिर और जैन मंदिर सहित आसपास के मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने चारभुजा मंदिर से ठाकुर जी की मूर्ति चोरी की तो वही जैन मंदिर और मकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज किया ।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि 4 माह पूर्व भी चारभुजा मंदिर में मूर्ति चोरी हुई। उसका भी खुलासा नहीं हुआ । आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि 7 दिन में मूर्ति बरामद की गई और चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो चक्का जाम किया जाएगा। ग्रामीण इस मामले को लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा।