×

उबेश्वर के वैष्णो देवी मंदिर में चोरी, तोड़फोड़

एसपी विकास कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार दरअसल यह मामला चोरी का है

 

उदयपुर 23 जुलाई 2022 । के उबेश्वर महादेव मंदिर की ऊपरी पहाड़ी पर स्थित वैष्णो देवी के मंदिर में चोरी और मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

एसपी विकास कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार दरअसल यह मामला चोरी का है। चोरी के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा आभूषण और दान पेटी से नकद राशि चुराने के प्रयास के दौरान मूर्ति को नुक़सान पहुंचाया जाना ही प्रतीत होता है।

शर्मा का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच जारी है, और चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।