उचक्कों ने दिन दहाड़े बाइक के थैले से 50 हजार रूपये की नकदी पार की
गोगुंदा बस स्टैंड के एसबीआई बैंक की शाखा के सामने हुई लूट
उदयपुर 15 अक्टूबर 2022 । जिले के गोगुंदा बस स्टैंड के एसबीआई बैंक की शाखा के सामने खड़ी बाइक के थैले से दिन दहाड़े उचक्कों ने 50 हजार रूपये की नकदी पार कर ली जिसके चलते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
भोपाल सिंह मोजावत ने बताया कि वह उसके पिता केसर सिंह पिता पृथ्वी सिंह के साथ बैंक में पहुंचा और जहां से उसने चेक से 50 हजार रुपए निकाले और बैंक के सामने खड़ी बाइक के थैले में रखे और घर जाकर बैग को खोला तो उसमें रुपयों,बैंक डायरी व चेक बुक से भरी थैली गायब मिली । जिसके चलते वृद्ध केसर सिंह के होश उड़ गए ।
परिजनों ने उसे गोगुन्दा हॉस्पिटल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार करवाया। जिसके बाद भोपाल सिंह ने गोगुन्दा पुलिस को मामले से अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने बैंक में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वही आपको बता दें कि केसर सिंह की पत्नी की मौत 4 दिन पूर्व हुई थी जिसके चलते वह सामाजिक कार्यक्रम के लिए पैसे निकालने बैंक आए थे और बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया