×

मकान मालिक की गैर मौजूदगी में चोरों ने नकदी ज़ेवर समेत अन्य सामान पर हाथ साफ़ किया 

पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया
 

उदयपुर 6 सितंबर 2022 । सवीना थाना क्षेत्र के कॉलोनी अम्बा फला में एक मकान में चोरो ने सोने के ज़ेवर और नकदी सहित कई महत्वपूर्ण सामान और दस्तावेज़ों पर हाथ साफ कर दिया। 

मकान मालिक 68 वर्षीय विजया सैनी ने हिरणमगरी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई की पिछले कुछ दिनों से वह अपने बेटे से मिलने के लिए जयपुर गई हुई थी। 2 सितंबर को पड़ौसियों ने उन्हें, उनके घर के दरवाज़े खुले होने की जानकारी दी और चोरी होने की संभावना जताई। 

पड़ौसियों की सूचना पर मकान मालिक आनन फानन में उदयपुर पहुंची तो उसने अपने घर के दरवाज़े खुले पाए और पाया कि घर से सोने के दो तोला के ज़ेवर, चांदी के 4 गिलास, चांदी के 45 सिक्के, एक सैमसंग टीवी, 75 हज़ार नकदी, पेंशन से जुड़े दस्तावेज़ और इम्पोर्टेड क्राकरी (एक लाख 75 हज़ार रूपये अनुमानित कीमत) तथा पुरानी पीतल की परात चोरी हो गए। 

मकान मालिक विजया सैनी की सूचना के आधार पर हिरणमगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।       -