हिरणमगरी में चोरों ने ज्वेलरी शॉप का बनाया निशाना
चोरों ने 15 किलो चांदी और 10 तोला सोने के ज़ेवरों पर हाथ साफ़ किया
Jul 11, 2022, 12:36 IST
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया। चोर यहां से सोने और चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए।
दुकान मालिक विवेक जैन ने बताया कि देर रात करीब 3:00 बजे चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दुकान पर लगे चैनल गेट और शटर को तोड़कर चोर अंदर घुसे और अंदर दराज के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरों ने 15 किलो चांदी और 10 तोला सोने के ज़ेवरों पर हाथ साफ़ किया।
चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी भी उखाड़ लिए और डीवीआर भी साथ ले गए। हालांकि चौराहे पर लगे अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी में सारी वारदात कैद हो चुकी है।
घटना को लेकर विवेक जैन ने हिरणमगरी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इन चोरो की तलाश में जुट गई है।