×

शहर के नीमचखेड़ा इलाके में चोरों ने फिर एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया

चोरो ने नकदी और एटीएम कार्ड चुराए

 

उदयपुर 8 सितंबर 2022 । शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के नीमचखेड़ा क्षेत्र में चोरो ने एक ही रात में दो घरो को निशाना बनाया। एक मकान से 10 हज़ार रूपये नकदी, एटीएम कार्ड तथा दुसरे मकान से 30 हज़ार रूपये नकदी और एटीएम कार्ड चोरी किये।  

पुलिस के अनुसार शेरे बानू पत्नी जुजर अली तपिया निवासी परशुराम कॉलोनी नीमचखेड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अगस्त माह में इराक गई थी और इस दौरान उसका मकान सूना था। वह 2 सितम्बर को पुन: आई और मकान में जाकर देखा तो मकान का ताला टूटा था और अज्ञात चोरों ने मकान में से गुल्लक में से नकदी, 2 एटीएम कार्ड और एक एटीएम कार्ड से 10 हजार रूपए निकाल लिए। 

इसी कॉलोनी में आबिद अली पुत्र शब्बीर हुसैन निवासी गवरी चौक नीमचखेड़ा के मकान से भी अज्ञात चोर एटीएम और 30 हजार रूपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।