×

प्रदेश के मंत्री गोविंदराम मेघवाल को 70 लाख की फिरौती के लिए धमकी भरा कॉल

कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लोरेन्स बिश्नोई के संगठन स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पंजाब यूनिवर्सिटी का सदस्य बताया है

 

उदयपुर 8 जून 2022 । प्रदेश के आपदा प्रबंधक राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल को 70 लाख रूपए की फिरौती की मांग के लिए वाट्सअप कॉल आया हैं और पैसे नही देने पर मेघवाल के परिवार के सभी साददस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी गई हैं। 

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेघवाल जो की कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी के चलते इन दिनों उदयपुर में है, वो कॉल आने के बाद बीकानेर के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लोरेन्स बिश्नोई के संगठन स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पंजाब यूनिवर्सिटी का सदस्य बताया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू करदी हैं। वाट्सअप कॉल मलेशिया के आईएसडी नंबर से आना सामने आया हैं।