×

वरिष्ठ पीटीआई शिक्षक को परिवार समेत जान से मारने की धमकी

सुखेर थाने में दर्ज हुआ मामला

 

उदयपुर 24 अगस्त 2022 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक पीटीआई ने अज्ञात के खिलाफ उसके घर में पत्र लिखकर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार अम्बालाल पुत्र गौतम मीणा निवासी नेवड़ा धमोला डुंगरपुर हाल रामनगर सुखेर ने मामला दर्ज करवाया कि वह राउमावि दताणी पाली में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। 19 अगस्त को उसकी पत्नी अनिता चाय बना रही थी और इसी दौरान घंटी बजी तो उसने दरवाजा खोला तो एक चिट्ठी मिली, जिसमें उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रखी थी। 

चिट्ठी में जिस जगह पर वह कार्यरत है उसका नाम भी लिख रखा था। उसे शंका है कि मोहल्ले में से ही किसी ने यह चिट्ठी लिखी है। धमकी देने वाले ने आबूरोड़ में उसके उस किराए के मकान का पता भी लिखा था, जहां पर वह छ: माह पूर्व कार्यरत था। 

साथ ही पीडि़त ने बताया कि वह छुट्टियों के दिनों में ही घर पर आता है उसके दो पुत्रियां और एक पुत्र है। एक पुत्री देबारी में पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र में जाती है, दूसरी पुत्री देबारी में जीएनएम की ट्रेनिंग के लिए और उसका पुत्र मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है। पीडि़त ने बताया कि उसकी पत्नी दिन में घर पर अकेली रहती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।