×

एमबी अस्पताल के सुलभ काम्प्लेक्स परिसर में बिक रहा तंबाकू

उपमहापौर के निर्देश पर किया जब्त

 

उदयपुर 27 अक्टूबर 2022 । नगर निगम द्वारा शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय स्थित सुलभ काम्प्लेक्स परिसर में अवैध रूप से बेची जा रही तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट को जब्त करते हुए संचालक के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि हॉस्पिटल के पीछे स्थित सुलभ काम्प्लेक्स परिसर में किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से टेबल लगाकर बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू जनित उत्पाद बेचने की शिकायत मिली थी। 

शिकायत संज्ञान में आते ही तुरंत स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा को मौका निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपमहापौर के निर्देश की पालना में शर्मा द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बेची जा रही तंबाकू जनित उत्पादों को जब्त करने की कार्रवाई की गई, साथ ही संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया। संचालक को सख्त हिदायत भी दी गई है कि वह भविष्य में इस प्रकार की कोई गतिविधि नहीं करे।