×

छड़ी जुलुस में हुई चाकूबाजी के आरोप में दो बाल अपचारी डिटेन

दरअसल शहर के धोली-बावडी इलाके में हुई हुई इस घटना में आर्य समाज मन्दिर के सामने, सज्जन नगर कच्ची बस्ती, अम्बामाता निवासी मोहम्मद अफजल पर 2 बाल अपचारियों ने चाकू से हमला किया था

 

सोमवार को उदयपुर में निकाले गए छड़ी जुलुस के दौरान धोली-बावड़ी में हुई चाकूबजी के आरोप में पुलिस ने दो बाल अपचारीयों को पुलिस ने 24 घंटे में ही डिटेन कर लिया ।  
 

दरअसल शहर के धोली-बावडी इलाके में हुई हुई इस घटना में आर्य समाज मन्दिर के सामने, सज्जन नगर कच्ची बस्ती, अम्बामाता निवासी मोहम्मद अफजल पर 2 बाल अपचारियों ने चाकू से हमला किया था। घायल अफजल के भाई मोहम्मद राशिद ने थाना धानमंडी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उसका भाई मोहम्मद अफजल धोली-बावडी में मोहर्रम की छडी देखने गया था।

रात 11.30 बजे उसे सुचना मिली कि उसका भाई मोहम्मद अफजल को 2 युवको ने चाकु मार दिया है, जिस पर वो और उसका बड़ा भाई मोहम्मद साजिद हॉस्पीटल पहुंचे तो वहां पर उनके भाई का ईलाज चल रहा था। पीड़ित के भाई की रिपार्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की गई।  

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास कुमार शर्मा ने प्रकरण में शामिल अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक शहर तपेन्द्र मीणा के सुपरविजन में थानधिकारी धानमंडी गोपाल चन्देल और उनकी टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सहयोग से प्रकरण में 2 बाल अपचारी को डिटेन किया और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। 

प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।