अहमदाबाद हाईवे पर हादसे में उदयपुर के गब्बर की मौत
हादसे में 1 की मौत, 2 घायल
फिल्म शोले के किरदार गब्बर के डायलॉग के लिए काफी चर्चा में रहते थे गणेश
उदयपुर में गब्बर के नाम से पहचाने जाने वाले ऑटोचालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दौरान हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए। उदयपुर में गब्बर के नाम से जाने वाले व्यक्ति का नाम गणेश मोची था।
दरअसल उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर बलीचा के समीप गणेशलाल उदयपुर से गुजरात के लिए जीप से रवाना हुए थे। उनके साथ दो दोस्त भी थे। बलीचा के पास जीप अनियंत्रित होकर डिवाईडर पर चढ़ी। इसके बाद किनारे खड्डे में गिरी।
सूचना पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों को एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गणेशलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 2 गंभीर घायलों का इलाज में इलाज जारी है। गणेश की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में मोर्चरी के बाहर जमा हो गए।
आपको बता दे कि गब्बर के नाम से जाने वाले गणेश एक गुजराती एलबम में भी काम कर चुके हैं। वे ऑटो राइड के दौरान भी फिल्म शोले के किरदार गब्बर के डायलॉग के लिए काफी पसंद किए जाते रहे है।