×

उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने सिरोही के जंगलों से किया गिरफ्तार

100 से अधिक वारदातें कबूली

 

प्रदेश सहित गुजरात के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उदयपुर निवासी आरोपी 27 वर्षीय मदननाथ उर्फ गदेड़ी पुत्र सोवननाथ कालबेलिया को स्वरुपगज सिरोही के जंगलों से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी राजस्थान व गुजरात में 100 से अधिक वारदातें कबूल कर चुका हैं। आरोपी के खिलाफ उदयपुर के गोवर्धन विलास थाने में 15 से अधिक वारदातें दर्ज हैं और थाने का हिस्ट्रीशीटर हैंं। 

पुलिस ने बताया कि परतुर महाराष्ट्र हाल बैंकर्स स्ट्रीट न्यू कॉलोनी निवासी डॉ. प्रशांत हिसालकर ने अप्रैल माह में थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें उसने मकान में चोरी में लाखों रुपए चोरी होना बताया था।