×

साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 3 लाख 49 हज़ार 700 रुपए रिकवर 

सवीना थाना द्वारा 18 महीने में 50 लाख की राशि रिकवर करवा कर पीडितों को दिलवाई राहत 

 

दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी सवीना मय टीम द्वारा साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गये 3,49,700 रूपये रिकवर करवाये। गत तीन माह में सवीना थाने पर ऑनलाईन ठगी की रिपोर्ट काफी संख्या में प्राप्त होने पर टीम द्वारा सम्बन्धित कम्पनियों / बैंकों से तत्काल पत्राचार कर तथा नोडल अधिकारियों से व्यक्तिश सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये तथा तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये ।

टीम द्वारा मामलों में राशि रिकवर करवाई:-

01. इंतजार अली निवासी सेक्टर 09, सविना के द्वारा फिलिपकार्ट कम्पनी में दिये गये ऑर्डर के घर पर नहीं पहुंचने के कारण गुगल से नम्बर सर्च किए व गुगल पर दिये गये नम्बर पर कार्ड नम्बर व ओटीपी बताने पर 5731.28 रुपए की ठगी हो गई जो सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।

02.  संदीप कोठारी निवासी वीआईपी कॉलोनी के साथ फोन पे से हुई 10,000 रुपए की ठगी में संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।

03.  चिराग निवासी सवीना के साथ ऑनलाईन ट्राजेक्शन के दौरान हुई 98,000 रुपए की ठगी में संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।

04.  विजय सिंह निवासी सी ब्लॉक, सेक्टर 14, उदयपुर के पास बिजली कनेक्शन काटने को लेकर मैसेज आया और मैसेज में एक नंबर दिया उस पर बात करके डिटेल देने पर 60,000 रुपए की ठगी हो गई जो सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।

05. गोपाल निवासी एकलिंगपुरा ने गूगल से हेल्पलाईन नंबर सर्च करके उस नंबर पर कॉल किया और अपनी डिटेल बताई जिससे प्रार्थी के अकाउंट से 36,529 रुपए की ठगी हो गई जो सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
 

06.  अभय सिंह निवासी एकलिंगपुरा के साथ ऑनलाईन खरीददारी के दौरान हुई 41,000 रुपए ठगी की सम्पूर्ण राशि रिफंड कराई गई।

07. कृष्ण मुरारी जिंदल निवासी सेक्टर 11 उदयपुर के पास बिजली कनेक्शन काटने को लेकर मैसेज आया और मैसेज में एक नंबर दिया उस पर बात करके डिटेल देने पर 49,440 रुपए की ठगी हो गई जो सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।

08. महेश कुमार निवासी सेक्टर 14, उदयपुर के पास चैकअप का अपोईन्टमेंट लेने और ऑनलाईन राशि जमा कराने के लिये प्रार्थी को एक लिंक भेजा जिसमे बैंक डिटेल व ओ.टी.पी. देने पर पैसे प्राप्त होने की बजाय राशि प्रार्थी के अकांउट से ही निकाल ली गई जिसमे सम्पूर्ण राशि 49,000 रुपए रिफंड कराई गई।

टीम द्वारा साइबर ठगों द्वारा ठगे गये विभिन्न मामलों में गत 18 माह के समय में करीब 50 लाख से अधिक की राशि रिकवर करवाई जा चुकी है।