नकली गन दिखाकर रेस्टॉरेंट में उत्पात और वेटर के साथ मारपीट
इस्तेमाल कि गई गन दरअसल एक सिगरेट लाइटर हैं
उदयपुर 12 अक्टूबर 2022 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में स्थित गोलमाल रेस्टोरेंट में शराब का सेवन करने के बाद तीन युवकों द्वारा उत्पात मचाने और वेटर के साथ मारपीट करने और उसे गन दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया हैं।
घटना की जानकारी आग की तरह शहर में फैल गई, जानकारी मिलते ही संबंधित थाना पुलिस ने योगेंद्र सिंह शेखावत को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक सेलिब्रेशन मॉल के आगे स्थित गोलमाल रेस्टोरेंट एंड बार में शराब का सेवन करने गए शराब का सेवन करने के बाद तीनों ने अपनी कार में एक कार्टून बोतल शराब रखने की बात कही। वेटर ने एक कार्टून शराब की पैसे मांगे तो तीनों युवकों ने गन दिखाते हुए डराया और उसके बाद में मारपीट शुरू कर दी जिस की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया साथी हिरासत में लिया गया आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है । जानकारी के अनुसार घटना में पीड़ित वेटर को डराने के लिए इस्तेमाल कि गई गन दरअसल एक सिगरेट लाइटर हैं।