चरित्र संदेह को लेकर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, पति गिरफ्तार
गोगुन्दा थाना क्षेत्र की घटना
उदयपुर 3 जुलाई 2022 । जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में कल शनिवार रात को चरित्र संदेह की बात को लेकर दंपती में विवाद हो गया। गुस्साए पति ने पत्नी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना के बाद फरार आरोपी पति को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी छोगाराम गमेती अपनी पत्नी गंगली बाई पर चरित्र संदेह करता था। आरोपी छोगाराम को दादिया के जंगलों से गिरफ्तार किया।
दरअसल शनिवार देर रात दोनों में विवाद हो गया और दोनों शराब की नशे में झगड़ते खेतों की ओर चले गए, जहां छोगाराम ने अपनी पत्नी की लठ व पत्थरों से मारपीट की। इससे उसकी मौत हो गई।
सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो ग्रामीण मौके पर जमा हुए। पीहर पक्ष की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।